तोड़ के सूरज का टुकड़ा, ओप में ले आऊं मैं! हो जलन हांथों में, तो क्या! कुछ अँधेरा कम तो हो. -मीत

A latter to My BRO...


भाई अब मेरे सेल पे तुम्हारा नंबर नही दिखता
जन्मदिन पे तीज त्यौहार पे मुझे तुम्हारी आवाज़ नही सुनाई देती..

      हाँ दिल से तुम्हारी आवाज आती है..
तुम्हारी वो दिल को ताजगी से भर देने वाली हंसी.. कानो में गूंजती रहती है..
और मैं अपने कंधो पर तुम्हारे हाथो के अहसास को भी महसूस करता हूँ..

      भाई तुम्हारे जाने के बाद ज़िन्दगी में बहुत कुछ बदल गया है..
पर तुम तो बीच राह में मुझे छोड़ चले गए..
मैं अपने दिल की बातें किस से बांटू.. तुम्हारी तरह समझाने वाला कोई नहीं है अब.. 

भाई तुम बिन रहने की आदत नहीं डाल पा रहा हूँ. हर मौके पे तुम्हारी कमी आँखों में नमी ले आती है.. पर मैं जानता हूँ की तुम मेरे पास ही हो..



"तेरे बिन जब आई दिवाली!!
दीप नहीं दिल जले हैं खाली!!!"


© 2008-09 सर्वाधिकार सुरक्षित!
2 Responses
  1. आपका दर्द समझ सकती हूँ।


  2. Maan Sengar Says:

    मन की वेदना व्यक्त हो रही है.


Related Posts with Thumbnails